Jabalpur News: बरेला परतला के रविशंकर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
Jabalpur News: The accused in the Ravi Shankar murder case of Barela Paratala arrested
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के परतला गांव में खेत में रहने वाले रविशंकर पटेल की हत्या करने वाले आरोपियों को बरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक पूछताछ में चोरी करने की नीयत से हत्या करने की बात सामने आ रही है।
हत्याकांड में प्रवींद्र उर्फ अक्कू , अमित उर्फ भूरा, शिव उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हत्या करने वाले रविशंकर पटेल के परिचित हैं। गौरतलब है कि 4 सितम्बर की सुबह खेती-किसानी का कार्य करने वाले रविशंकर पटेल खून से लथपथ मृत अवस्था में खेत में मिले थे। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
